बड़वानी। मां, बेटे से बेपनाह मोहब्बत करती है। कलेजे के टुकड़े के लिए वो जिंदगी की हर मुश्किलों से लड़ जाती है। बेटे की जरा सी तकलीफ से मां का कलेजा कचोट जाता है। मां की इसी ममता से जुड़ा एक दिल दहलाने वाला मामला पानसेमल से सामने आया है। यहां शुक्रवार रात चौहान कॉलोनी में रहने वाले 15 साल के लड़के निहाल ने फांसी लगा ली। बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता देख, मां मनीषा से भी नहीं रहा गया और उसने भी घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। मां की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि 15 साल के बेटे ने आखिर किस वजह से फांसी लगाई थी। लेकिन जिसने भी ये खबर सुनी वो सन्न रह गया।
Designed by Withs Technosolutions